Menu
blogid : 11416 postid : 571561

यूँ ही

KUCH MERI KUCH TERI
KUCH MERI KUCH TERI
  • 17 Posts
  • 28 Comments

मुंबई का शहर बेहुनर अब बुलाता न था !
दिन गये जो ये शहर हमें भूखा, सुलाता न था !!

रिश्तेदारी के नाम पर भी आते न अब !
अजनबी की तरह मैं जिनसे रिश्ते, निभाता न था !!

छोटी होती ये फेहरिस्त दुश्मनों की मेरे !
मैं अगर हाथ दोस्ती का सबसे, बढ़ाता न था !!

ख़त्म करके इसको तेरे करीब और तो होता !
ज़िन्दगी है तेरी नेमत तू जो, सिखाता न था !!

थी मैख़ाने की-सी सूरत उस मैख़ाने की !
कोई नज़रों से इस शायर को जब, पिलाता न था !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply