Menu
blogid : 11416 postid : 6

यूँ ही

KUCH MERI KUCH TERI
KUCH MERI KUCH TERI
  • 17 Posts
  • 28 Comments

बाज़ार तालीम और हुनर का है अब जिस मक़ाम पर
न जाने और कैसी गाज गिरेगी अवाम पर !

चला है शक्स पढ़ाने जुदा फितरत उसकी है
जहां तू बेचता है बांटता है वो तमाम पर !

है नुमाईंदगी तेरी जहाँ इफरात की प्यारे
वहां लजाता है वो थोड़ा मसल-ए-ईनाम पर !

नहीं कतई नहीं तू कम वजह है दौरे-बेहतर की
तिजाराते-तालीम पर कसले हाथ बस लगाम पर !

पढ़ाने भेज तो हमभी रहे औलाद को लेकिन
ये सिलसिला ही हमने छोड़ा है ईश्वर के नाम पर !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply